विधानसभा शुरू हो और बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर सरकार के दर तक ना पहुंचे. ऐसा हो ही नहीं सकता है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर आज से 22 गोदाम पेट्रोल पंप के पीछे धरने की शुरुआत कर दी है. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दे डाली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से विभिन्न भर्तियों से जुड़े हुए बेरोजगार जयपुर आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं.
पहले से लम्बित इन 7 मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन
1- बेरोजगारों के साथ गुजरात आंदोलन के दौरान जो समझौता हुआ था वो पूरा किया जाए
2- ग्राम पंचायतों में 8 वर्षों से लगे ई-मित्र ऑपरेटर्स को नियमित किया जाए साथ ही बकाया वेतन देने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाए
3- पहले बजट में 21 सौ पदों पर पंचायती राज जेईएन भर्ती की घोषणा की गई थी. ऐसे में 2100+544 पदों पर जल्द वित्रप्ति जारी की जाए
4- कम्प्यूटर भर्ती के बाद रिक्त रहे पदों पर न्यूनतम अंकों की शिथिलता देते हुए सभी पदों को भरा जाए
5- पहले बजट की घोषणा की गई कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए
6- प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 को पूरा किया जाए
7- नर्सिंग भर्ती 2018 में वंचित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दी जाए
पेपर लीक मुक्त राजस्थान की मांग प्रमुख
राजस्थान में पिछले कुछ समय से हो रहे पेपर लीक के मामलों को लेकर अब प्रदेश के बेरोजगारों में खासा आक्रोश है. और राजस्थान के पेपर लीक मुक्त करने की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है. जिसके तहत पिछले एक महीने से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली जा रही है.
पेपर लीक मुक्त राजस्थान की इन मांगों को लेकर आंदोलन
1- विधानसभा में सख्त कानून लाया जाए जिसमें पेपर लीक माफियाओं की 2 साल तक जमानत का प्रावधान ना हो. साथ ही दोषियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान हो
2- प्रदेश की सभी भर्ती परीक्षाओं में रासुका लागू किया जाए
3- पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए. साथ ही सेकंड ग्रेड अभ्यर्थियों को न्याय दिया जाए
4- राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा निर्धारित किया जाए, राजस्थान के बेरोजगारों को भर्तियों में प्राथमिकता दी जाए
5- बेरोजगारों की समस्याओं के लिए युवा बेरोजगार आयोग बनाए जाए
6- सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की जाए जिसमें स्टेनोग्राफर,संगणक
कृषि पर्यवेक्षक,एलडीसी,RAS, स्कूल व्याख्याता,द्वितीय,तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती,लाइब्रेरियन, कंप्यूटर अनुदेशक, ईसीजी,एसआई,प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन, जलधारी,सहायक कृषि अधिकारी,सेनेटरी इंस्पेक्टर,PRO APRO, पशुधन सहायक मेडिकल ऑफिसर,ओटी टेक्निशियन,और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए
7 – राजस्थान में कोचिंग संस्थानों की मनमानी के खिलाफ सख्त कानून लाया जाए
8- स्कूल व्याख्याता,प्रयोगशाला सहायक,लाइब्रेरियन पीटीआई, वनरक्षक, फायरमैन भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 को जल्द से जल्द पूरी की जाए
9 – 2018 से लेकर 2022 तक ओबीसी वर्ग को जितने पदों का नुकसान ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों से हुआ है उन सभी पदों पर शैडो पोस्ट सृजित करके ओबीसी के अभ्यर्थियों को दिया जाए
10 – पहले धरना प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए
11- टेक्निकल हेल्पर भर्ती की निष्पक्ष जांच की जाए तथा शिक्षक भर्ती 2012 नर्सिंग भर्ती 2013 और पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की 6 ह जार पदों पर जल्द से जल्द पूरी की जाए
12 – कंप्यूटर अनुदेशक एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए
13 -फर्जी डिग्री,डिप्लोमा दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सख्त से सख्त कानून लाया जाए
14 – महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती संविदा के स्थान पर नियमित तौर पर की जाए और हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों को भी भर्ती में मौका दिया जाए
15 – राज्य सरकार पुलिस कांस्टेबल कर्मचारियों की पे ग्रेड 3600 करें, साथ ही डीपीसी के तहत पदोन्नति करें( टाइम स्केल पदोन्नति ) और सभी थानों में साप्ताहिक अवकाश की प्रक्रिया तत्काल लागू करने के साथ पुलिस कर्मचारियों की अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरी करें