राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में एक बार फिर से विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर की सड़कों पर बेरोजगारों ने हुंकार भर्ती. विभिन्न मांगों को लेकर आज राजस्थान भर से बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायती राज मंत्री के आवास के घेराव के लिए रैली के रूप में आंदोलन शुरू किया. लेकिन इन बेरोजगारों को नेहरु उद्यान के बाहर रोकने के बाद बेरोजगारों ने नेहरु उद्यान के बाहर ही धरना शुरु करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
पुलिस ने बेरोजगारों की रैली को रोका
सुबह अपनी मांगों को लेकर जब उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार पंचायती राज मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए तो रास्ते में ही पुलिस ने बेरोजगारों को रोक लिया. जिसके बाद बेरोजगारों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू किया. पहले बजट की पंचायतीराज JEN भर्ती 2100+544 पदों पर नियमित भर्ती निकालने की मांग को लेकर पंचायती राज मंत्री के आवास का घेराव करने लिए बेरोजगार निकले थे. लेकिन उनको नेहरु गार्डन के बाहर ही रोक लिया गया.
उपेन यादव ने लगाया आरोप
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में उपेन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है. पंचायती राज JEN भर्ती के लिए लखनऊ समझौता,गुजरात समझौता,मंत्रियों के साथ लिखित समझौता हुआ. लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके साथ ही पंचायत राज जेईएन की भर्ती के लिए पहले बजट में घोषणा की थी. इसके साथ ही पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने भी 15 मार्च को विधानसभा में भी भर्ती निकालने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक इस भर्ती का कोई अता-पता नहीं है.
बीते दिन अजमेर में हुआ था जोरदार हंगामा
7 फरवरी की अगर बात की जाए तो विभिन्न भर्तियों को लेकर अजमेर आरपीएससी के बाहर धरना करने पहुंचे बेरोजगारों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. इसके साथ ही बेरोजगारों को दौड़ा-दौड़कर पीटा था. इस दौरान पुलिस ने उपेन यादव को हिरासत में भी लिया था. लेकिन देर शाम उपेन यादव को पुलिस ने छोड़ दिया था. लेकिन उपेन यादव ने लगातार बेरोजगारों की मांगों को उठाने की बात कही थी. और दूसरे ही दिन 8 फरवरी को फिर से उपेन यादव बेरोजगारों की मांगों को लेकर फिर से सड़कों पर उतरते हुए नजर आए.