बेरोजगारों की आवाज बुलंद, जल्द हो सकता समाधान

प्रदेश के बेरोजागर लम्बे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन जब उनकी मांगों पर प्रदेश सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो बेरोजगारों को मजबूर होकर गुजरात का रुख करना पड़ा. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2022 को गुजरात में 150 किलोमीटर लम्बी दांडी यात्रा की शुरूआत की गई. और 8 दिनों में इस यात्रा ने 150 किलोमीटर का लम्बा सफर तय करते हुए अहमदाबाद पहुंची. अहमदाबाद पहुंचने के बाद बेरोजगारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन बेरोजगारों ने हार नहीं मानते हुए 38 दिनों तक गुजरात में डेरा डाले रखा. जिसका नतीजा निकला की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात होने के बाद वार्ता के रास्ते खुले.

गुजरात में मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद बेरोजगार राजस्थान लौटे. राजस्थान लौटने के बाद अधिकारियों से वार्ता के दौर शुरू हुए. उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की तीन दौर की वार्ता हो चुकी है.सबसे पहले दौर की वार्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से हुई.उसके बाद चिकित्सा विभाग और उसके बाद शिक्षा विभाग की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई. तीनों ही दौर की वार्ता का सकारात्मक परिणाम रहने के चलते अब बेरोजगारों की समस्याओं का जल्द ही समाधान होने की उम्मीद जगी है.

शिक्षा विभाग की इन मांगों पर बनी सहमति

संस्कृत शिक्षा विभाग में भी नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का आश्वासन दिया. साथ ही संस्कृत शिक्षा विभाग के नए रूल्स को कार्मिक विभाग ने स्वीकृति दी है. इसके साथ ही पात्रता के बाद आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी की कोई बाध्यता नहीं होगी

18 हजाप 776 पदों पर शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की संबंधित अभ्यर्थना प्रशानिक सुधार विभाग को भिजवा दी गई है. अब भर्ती को लेकर राज्य सरकार को अंतिम निर्णय करना है

कृषि विभाग व्याख्याता भर्ती में सभी विषयों को मान्य किया जाएगा

भर्तियों में दिव्यांग फर्जी सर्टिफिकेट की रोकथाम के संबंध में वार्ता में सहमति बनी और अध्यापक भर्ती सहित शिक्षा विभाग की सभी भर्तियों में दिव्यांग सर्टिफिकेट की मेडिकल विशेष टीम द्वारा जांच करवाकर ही जॉइनिंग दी जाएगी. जिसके निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे

बजट में शिक्षा विभाग में फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड,पीटीआई,लाइब्रेरियन प्रयोगशाला सहायक, सहित अन्य भर्तियों की घोषणा करवाने की मांग वार्ता में रखी तब अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सभी भर्तियों की सूचना प्राप्त करके बजट घोषणा के लिए भर्तियों की सूचना सरकार को भिजवाई जाएगी

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जारी होते ही दस्तावेज सत्यापन के कार्य के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी प्राथमिकता के साथ जल्द करवाई जाएगी. जिसकी तैयारियां विभाग ने अभी से शुरू कर दी है

पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया भी सही समय पर करवाने का दिया आश्वासन

न्यायालय में लंबित एडिशनल सब्जेक्ट मामले का निस्तारण होने के बाद ही अध्यापक भर्ती में पद बढ़ाने पर विचार किया जाएगा

सेकंड ग्रेड 2016 की पिकअप लिस्ट के संबंध में शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति आरपीएससी को पूर्व में भिजवा दी गई है

पेपर लीक में लिप्त जागृति स्कूल की मान्यता के संबंध में विभाग एसओजी से तमाम दस्तावेज लेकर आगे की अग्रिम कार्रवाई करेगा

संस्कृत शिक्षा विभाग में पीटीआई, लाइब्रेरियन भर्ती के नियम संशोधन की प्रक्रिया जल्द से जल्द करवाकर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की सहमति बनी है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img