राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छात्र नेता विनोद भूदोली के नेतृत्व में पिछले 13 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. 15 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से चले आ रहे इस धरने की कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार छात्रों द्वारा जल सत्याग्रह की शुरुआत की गई. तीन छात्रों विनोद भूदोली, रिंकु मीणा और अरुण पारीक राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद गार्डन में स्थित जल कुण्ड में बैठ कर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.
मांगों पर ध्यान नहीं देने का आरोप
छात्र नेता विनोद भूदोली ने बताया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर दर्जनों बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है. 140 किलोमीटर की पदयात्रा भी निकाली जा चुकी है. इसके साथ ही पिछले 13 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक छात्रों से बात नहीं की है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
इन मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन
15 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हैं. इन मांगों में
1- राजस्थान विश्वविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल व महारानी महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष महिला पुलिस चौकी स्थापित कर महिला सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की जाए तथा उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाए
2- नियमित छात्राओं के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में सेनेटरी नैपकिन की अच्छी गुणवत्ता की मशीनें लगाकर वितरण केंद्र खोला जाए साथ ही महारानी महाविद्यालय में खराब पड़ी सेनेटरी नैपकिन मशीनों को ठीक करवा कर सुचारू रूप से वितरण किया जाए इसके साथ ही इनके लिए विशेष महिला प्रोफेसरों की टीम गठित कर मॉनिटरिंग करवाई जाए
3- राजस्थान विश्वविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को MBBS,MNIT, IIT व JNU के तर्ज पर छात्रावास सुविधा सुनिश्चित की जाए
4- राजस्थान में छात्राओं को पूर्णत: निशुल्क शिक्षा दी जाए।
5- विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय में LLB के बाद LLM में प्रवेश लेने के लिए OBC व EWS कि निम्नतम अंक 55 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी किए जाए
6- राजस्थान विश्वविद्यालय व संगठक कॉलेजों के छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता व पेयजल की सुविधा के लिए गुणवत्ता मानक निर्धारित कर ‘ नियामक संस्था ‘का गठन किया जाए तथा जांच व्यवस्था सुचारु रुप से कराई जाए
7- राजस्थान विश्वविद्यालय के विभागों व संगठक महाविद्यालयों की बेशकीमती बहुमंजिला भवनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवनों की मरम्मत करवा कर रंग रोगन व सौंदर्यीकरण के लिए विशेष बजट पास किया जाए ताकि यह बहुमंजिली भवनों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकें
8- छात्र-छात्राओं तथा दूर दराज प्रदेश भर से राजस्थान विश्वविद्यालय में रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं इनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘ इंदिरा रसोई ‘चालू की जाए
9- राजस्थान विश्वविद्यालय व महाराजा महाविद्यालय,महारानी महाविद्यालय, कॉमर्स महाविद्यालय और राजस्थान महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभागों को सुचारू रूप से चालू किया जाए तथा आधुनिक मशीनों युक्त जिम की व्यवस्था की जाए
10- ऑनलाइन कक्षाओं के बढ़ते ग्राफ को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय व संघटक महाविद्यालयों व सभी छात्रावासों में Wi-Fi सुविधा उपलब्ध करवाई जाए
11- राजस्थान प्रदेश में छात्र छात्राओं के लिए किराया छूट ( ST ) के लिए विशेष नियम बनाया जाए
12- राजस्थान विश्वविद्यालय में विभागों को जोड़ने के लिए ई -रिक्शा चलाया जाए. तथा अजमेरी गेट से सांगानेर की ओर जाने वाली कम से कम 4 लो फ्लोर बसों को वाया s.m.s. मेडिकल कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय, कानोड़िया कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, शिक्षा संकुल, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, पत्रिका गेट होते हुए सांगानेर की ओर संचालकन किया जाए
13- राजस्थान प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 2022, परीक्षाओं के परिणाम जारी होने से पहले ही करवाए गए थे जिनमें कुछ नवीन विशेष नियम बनाए गए थे नियमों के अनुसार प्रदेशभर के करीब 50 छात्रसंघ अध्यक्ष परीक्षा परिणाम में फेल हो गए उनके राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए नियमों में शिथिलता कि जाएं तथा इनको छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन करवाने की इजाजत दी जाए
14- राजस्थान विश्वविद्यालय में संविदा कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिया जाए तथा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का लाभ दिया जाए
15- महारानी महाविद्यालय में भी BCA की ट्यूशन फीस कॉमर्स महाविद्यालय के बराबर की जाए