उपेन यादव के नेतृत्व विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने बोर्ड कार्यालय का किया घेराव

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आज फिर से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के घेराव किया. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर 6 फरवरी सुबह 11.30 बजे बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद सुबह से ही बड़ी संख्या में बेरोजगारों का बोर्ड कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हो गया था. प्रदर्शन के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया था.

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार बोर्ड कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए. बेरोजगारों ने पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरियन, मोटर वाहन उप निरीक्षक, फायरमैन भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने की मांग रखी. उपेन यादव ने कहा कि विभिन्न भर्तियों का परिणाम में देरी लगने की वजह से युवा बेरोजगारों में है आक्रोश. इसी आक्रोश के चलते आज बेरोजगारों ने बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करके चेतावनी दी है की अगर जल्द ही मांगों का समाधान नहीं होता है तो फिर से उग्र आंंदोलन किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान इन मांगों को भी उठाया बेरोजगारों ने

बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान कई अन्य मांगों को भी उठाया गया. पेपर लीक के सरगनाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, विधानसभा सत्र में पेपर लीक के लिए उम्र कैद की सजा के कानून का प्रावधान करवाने, आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए राजपासा या रासुका का लागू करवाने, तथा बजट में सभी विभागों में नई भर्तियां ज्यादा से ज्यादा निकलवाने, युवा बेरोजगार आयोग बनवाने, प्रदेश की भर्तियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता देने सहित अन्य मांगे भी शामिल की गई.

ज्ञापन सौंपकर समाधान की रखी मांग

बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने जल्द से जल्द प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया. ज्ञापन सौंपने के बाद उपेन यादव ने कहा की अगर जल्द ही मांगों का समाधान नहीं होता है तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img