विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. और चुनावों से पहले बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर बुलंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले कुछ समय से प्रदेश में लगातार धरने,प्रदर्शन और रैलियां देखने को मिल रही है. तो वहीं मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी में आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की.
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सुबह बड़ी संख्या में प्रदेशभर से एकत्रित हुए बेरोजगार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के आवास पहुंचे. शिक्षा मंत्री के आवास पर शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया. जिसमें सीनियर एवं बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दने, स्कूल व्याख्याता, प्रयोगशाला सहायक, पीटीआई भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने और संस्कृत शिक्षा विभाग में PTI, लाइब्रेरियन,कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षा मंत्री ने तुरंत फोन पर अधिकारियों से की वार्ता
उपेन यादव के नेतृत्व में जब शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. तो बेरोजगारों की समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मौके पर ही बीकानेर शिक्षा निदेशालय निदेशक गौरव अग्रवाल को जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए लिए फोन पर निर्देश दिए. इसके साथ ही स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने के संबंध में शिक्षा मंत्री ने आरपीएससी सचिव को फोन करके बोला निर्देश दिए. वहीं आरपीएस सचिव ने फरवरी महीने में स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम जारी करने की बात कही
तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों की भी उठी मांग
उपेन यादव के नेतृत्व में जब शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई तो इस दौरान उपेन यादव ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों की मांग को भी इस मुलाकात में उठाया. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने बजट सत्र के बाद तबादलों से प्रतिबंध खुलने की बात कही साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जल्द ही तबादलों की सौगात देने का भी आश्वासन भी दिया