स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. उपेन यादव ने दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर 22 मार्च को जयपुर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
22 मार्च को शहीद स्मारक पर प्रदर्शन की चेतावनी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने 22 मार्च को शहीद स्मारक पर स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा और सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करवाने के साथ ही बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई विभिन्न विभागों में 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा के तहत विभागवार पदों का वर्गीकरण करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
लम्बा समय बीत चुका परीक्षा हुए- उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है की 6 हजार पदों पर स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया गया था वहीं 9 हजार 760 पदों पर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022 में किया गया था. एक परीक्षा को हुए करीब 6 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है तो दूसरी को करीब 3 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक भी दोनों ही भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं होने से बेरोजगारों में निराशा और आक्रोश है.
बजट में घोषणा हुए बीत चुका 1 महीने का समय
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा बजट में 1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा किए हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक भी ये साफ नहीं हो किया गया है की कौनसे विभाग में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी. इसलिए जल्द से जल्द एक लाख पदों पर विभागवार वर्गीकरण जारी करते हुए विज्ञप्ति जारी की जाए.