अजमेर में एक बार फिर से बेरोजगारों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई, विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में बेरोजगार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर पहुंचे थे. अजमेर में आरपीएससी के बाहर बेरोजगारों का धरना प्रस्तावित था. सुबह से ही बड़ी संख्या में बेरोजगारों का आरपीएससी के बाहर जुटना शुरु हुआ. लेकिन प्रदर्शन से पहले ही मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. जैसे ही उपेन यादव बेरोजगारों के साथ आरपीएससी के बाहर पहुंचे तो मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा उपेन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान उपेन यादव के साथ बदसलुकी भी देखने को मिली.
विभिन्न मांगों को लेकर जारी है आंदोलन
राजस्थान में बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और रैली जारी है. पिछले एक महीने में जहां 7 जिलों में 7 रैली निकाली जा चुकी हैं तो वहीं जयपुर में 4 आंदोलन किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आज विभिन्न मांगों को लेकर आरपीएससी के बाहर धरना प्रस्तावित था. लेकिन धरना देने से पहले ही एक बार फिर से बेरोजगारों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही प्रदर्शन में पहुंचे बेरोजगारों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दौड़ा-दौड़कर पीटा
उपेन यादव को रिहा करने की मांग
उपेन यादव को हिरासत में लेने के साथ ही अब राजस्थान के बेरोजगारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उपेन यादव को रिहा करने की मांग तेज होने लगी है. इसके साथ ही अब प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बेरोजगारों के अजमेर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बेरोजगारों ने उपेन यादव को जल्द रिहा नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है.
हिरासत में लेने की नहीं बताई वजह
अजमेर में आरपीएससी के बाहर उपेन यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि उपेन यादव को हिरासत में लेने की वजह पुलिस द्वारा नहीं बताई गई है. इसके साथ ही अब अजमेर में विभिन्न स्थानों पर एकत्रित बेरोजगारों को भी पुलिस हटाने की कोशिश में लगी हुई है. जिसके चलते बेरोजगार अब अजमेर में छिपते हुए नजर आ रहे हैं.