NEET Topper: आगरा में एक ट्रक मैकेनिक की बेटी ने नीट यूजी परीक्षा क्रेकर कमाल कर दिया है और इतिहास रच दिया है। 21 वर्षीय आरती जा ने AIR 192 के साथ एग्जाम क्लियर किया है। आरती ने बताया कि वह पढ़ाई करते समय पंखा बंद कर देती थी ताकि उन्हें नींद ना आए और वह अपने शेड्यूल से पीछे न रह जाए।
आरती ने देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक अंडर ग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर किया है। उन्होंने 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के बीच 192 रैंक हासिल की है। जो अपने आप में एक गौरवपूर्ण बात है।
पिछले 40 साल से ट्रक मैकेनिक के तौर पर काम कर रहे उनके पिता विशंभर झा ने बताया की आरती पढ़ाई के दौरान पंखा बंद कर दी थी ताकि उसे नींद ना आए और वह पढ़ाई में डिस्टर्ब ना हो वह अपनी रोजाना की पढ़ाई में न बिछड़ जाए इसलिए वह पंखा बंद करके पढ़ाई करती थी। वह परिवार की पहली डॉक्टर होगी यह परिवार में एक बहुत बड़ी उम्मीद है गरीब और अभावों के बावजूद भी वह परीक्षा में सफल रही है उसने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने बताया कि आरती को बार-बार सिर दर्द होता था लेकिन उसने अपनी तैयारी को प्रभावित नहीं होने दिया वह अपने सिर दर्द के लिए दवाइयां भी ले रही थी आरती ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को दिया है मुख्य रूप से अपने पापा को दिया है जिनका मानना था कि वह 1 दिन डॉक्टर जरूर बनेगी आरती ने कहा मेरे पिता मेरी प्रेरणा है ,क्योंकि वह हमेशा मुझे प्रेरित करते रहते थे। और हम सब भी असफल होते हैं तो वह हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|