चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखा मुख्यमंत्री के सामने, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है. पहले 10 फरवरी को पेश किए गए बजट तो उसके बाद 16 फरवरी और 17 मार्च को बजट में दिए गए रिप्लाई में भी हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगे हैं जिनको पूरा होने का इंतजार है. इसी को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर बेरोजगारों की समस्याओं से अवगत करवाया.

दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात

राष्ट्रीय रोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने दिल्ली जोधपुर हाउस में राजस्थान के युवा बेरोजगारों की मांगों से अवगत करवाया. करीब 15 मिनट तक चली मुलाकात में युवाओं की विभिन्न समस्याओं से जहां अवगत करवाया गया तो वहीं मुख्यमंत्री ने जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन भी दिया. 

इन मांगों को से मुख्यमंत्री को करवाया गया अवगत

राष्ट्रीय रोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर लम्बे समय से युवा बेरोजगार आंदोलन की राह पर हैं. मुलाकात के दौरान सीएचओ भर्ती पेपर लीक, चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियों को लिखित परीक्षा से करवाने, बजट में घोषित नई भर्तियों का वर्गीकरण करने,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के नियमितीकरण, सभी भर्तियों में  कोविड स्वास्थ्य सहायकों को बोनस अंक का लाभ देने, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्तियों के परिणाम जल्द जारी करवाने. विद्युत विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने , कंप्यूटर अनुदेशक ,प्रयोगशाला सहायक ,और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने और अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.

मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

करीब 15 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों की मांगों को ध्यान से सुना, साथ ही इन मांगों के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट भी नजर आया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img