एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

जोधपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शनक किया गया. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. जोधपुर कलेक्ट्रेट पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बेरिकेड्स पर चढ़कर जहां जोरदार नारबाजी की वहीं कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हनवंत गार्डन से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल रैली निकाली

जोधाणा युवा संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एबीवीपी जोधपुर महानगर मंत्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि “ जोधाणा युवा संगम” से जिला छात्र सम्मेलन हनवंत गार्डन, पावटा में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि श्याम मनोहर (क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख RSS), मुख्य वक्ता पूरन सिंह (प्रांत संगठन मंत्री, ABVP) स्वागत समिति अध्यक्ष डॉ राम गोयल, स्वागत समिति सचिव महेंद्र तंवर व प्रांत मंत्री श्याम शेखावत मंच पर उपस्थित रहे.

संगम में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

मुख्य वक्ता पुरण सिंह ने विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली, विश्व में भारत के बढ़ती साख, जी-20 में विद्यार्थी की भूमिका, विद्यार्थी परिषद के जन आंदोलन व उनके परिणाम पर प्रकाश डाला. वहीं मुख्य अतिथि श्याम मनोहर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थी का योगदान पर विचार व्यक्त किया. डॉ राम गोयल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया और महेंद्र तंवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

सम्मेलन के बाद कलेक्ट्रेट की ओर किया कूच

जिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हजारों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन के बाद अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के लिए हनवंत गार्डन से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली का आयोजन किया. कलेक्टर कार्यालय पर पुलिस व छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान श्याम शेखावत, अविनाश खारा, राजवीर सिंह बान्ता, विजय विश्नोई, मोती सिंह जोधा, लोकेंद्र सिंह भाटी, काजल शर्मा, प्रेरणा जैन अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

इन मांगों को लेकर निकाली रैली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पेपर लीक, अपराध को कम करना, भू- माफिया पर रोक लगाना, महिला सुरक्षा,  विश्वविद्यालय की NAAC रेटिंग की समीक्षा, युवाओं में नशाखोरी पर रोकथाम के साथ-साथ जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की मांग की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img