महीनों से फर्स्ट ग्रेड और सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी होने की उम्मीद जगी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से परिणाम को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं अब आरपीएससी की फुल कमीशन की बैठक आयोजित होने के साथ ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा. यह जानकारी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव को मुलाकात के दौरान आरपीएससी के अधिकारियों ने बताई
उपेन यादव ने सौंपा ज्ञापन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव प्रतिनिधिमंडल के साथ आरपीएसपी पहुंच आरपीएससी सचिव से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी करने की मांग रखी गई है. मुलाकात के दौरान आरपीएससी सचिव ने बताया की दोनों की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम को लेकर आरपीएससी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं अब जल्द ही फुल कमीशन की बैठक होने के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
बेरोजगारों के आने से आरपीएससी के बाहर बढ़ी हलचल
एक बार फिर से आरपीएससी के बाहर बेरोजगारों के जुटने से सख्ती नजर आई. आरपीएससी के बाहर पुलिस द्वारा किसी भी बेरोजगार को एकत्रित नहीं होने दिया गया. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के आरपीएससी पहुंचते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ. इसके साथ ही RPSC के सामने किसी भी युवा बेरोजगारों को रुकने नहीं दिया गया . सुबह से ही बेरोजगारों को आरपीएससी के बाहर से हटाया जा रहा था
पुलिस की मौजूदगी में हुई मुलाकात
पिछली बार जब युवा बेरोजगार आरपीएससी के बाहर एकत्रित हुए थे तो उस दौरान भारी हंगामा देखने को मिला था. युवाओं पर लाठी चार्ज देखने को मिला साथ ही उपेन यादव को हिरासत में भी लिया गया था. जिसके बाद इस बार पुलिस की मौजूदगी में उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की आरपीएससी सचिव से मुलाकात करवाई गई. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रतिनिधिमंडल की आरपीएससी सचिव से वार्ता सिविल लाइंस थाना इंचार्ज दलवीर सिंह फौजदार ने करवाई.
वार्ता में इन मांगों पर हुई चर्चा
वार्ता के बाद महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बाताय की वार्ता में सचिव ने कहा की स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम का कार्य पूर्ण हो चुका है. फुल कमीशन की मीटिंग होते ही बहुत जल्द परिणाम जारी कर दिया जाएगा. साथ ही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा परिणाम में थोड़ा और समय लगने की बात कही है.
युवा बेरोजगारों की इन प्रमुख मांगों को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा l
अक्टूबर 2022 में 6 हजार पदों पर आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम और दिसंबर 2022 में 9 हजार 760 पदों पर आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए
न्यायालय में लंबित पशु चिकित्सक भर्ती 2019,फूड सेफ्टी ऑफिसर,AAO भर्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर अविलंब भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए
RAS भर्ती 2021 की साक्षात्कार तिथि जल्द से जल्द जारी की जाए
नई RAS भर्ती सहित अन्य नई भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए