6 महीनों से अंतिम परिणाम का इंतजार, विभाग की लेटलतीफी बेरोजगारों पर भारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 33 पदों पर आयोजित की गई हाउसकीपर भर्ती के अंतिम परिणाम का इंतजार लम्बा ही होता जा रहा है. 33 पदों पर आयोजित हुई हाउस कीपर भर्ती में दस्तावेज सत्यापन का कार्य सितम्बर महीने में पूरा किया जा चुका है. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है. वहीं बोर्ड की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दस्तावेज नहीं भेजने की बात कही जा रही है. 

मार्च 2022 में निकाली गई थी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 33 पदों पर निकाली गई हाउस कीपर भर्ती का नोटिफिकेशन 29 मार्च 2022 को जारी किया गया था. इसके बाद 5 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 तक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे.33 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए 2 हजार 31 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.  9 जुलाई 2022 को हाउस कीपर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. भर्ती परीक्षा में 1255 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. भर्ती परीक्षा का परिणाम 26 अगस्त 2022 को जारी किया गया था.

68 अभ्यर्थियों का किया गया था चयन

33 पदों पर निकाली गई भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. जिनका दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का काम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सितम्बर में किया गया था. 

6 महीनों के बाद भी अंतिम परिणाम का इंतजार

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का काम सितम्बर 2022 में पूरा कर लिया गया था. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है की दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दस्तावेज बोर्ड कार्यालय नहीं भेजे गए हैं. बिना दस्तावेजों के अंतिम परिणाम जारी नहीं किया जा सकता है. जैसे ही दस्तावेज बोर्ड को मिलेंगे अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img