परिणाम का 5 माह से इंतजार, परिणाम की मांग को लेकर हुए आंदोलन में उपजा था बड़ा विवाद

सरकारी स्कूलों की अगर बात की जाए तो शिक्षकों की कमी से चाहे प्राथमिक स्कूल हों या उच्च प्राथमिक स्कूल हों. सभी जूझते हुए नजर आते हैं. शिक्षकों की इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से समय समय पर शिक्षकों की भर्तियां तो निकाली जाती है. लेकिन इनका समय पर पूरा नहीं होना एक बड़ी समस्या बना हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल हो रहा है स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर निकाली गई भर्ती का.

एक साल पहले निकाली गई थी विज्ञप्ति

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन 28 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करते हुए 5 मई 2022 से 4 जून 2022 तक आवेदन लिए गए थे. 26 विषयों में 6 हजार पदों पर निकाली गई इस भर्ती में हिंदी के सबसे ज्यादा पद 1462 रखे गए. स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए 6 लाख 19 हजार 119 आवेदन आरपीएससी को प्राप्त हुए थे.हिंदी के 1462 पदों के लिए सबसे ज्यादा 1 लाख 39 हजार 422 आवेदन आरपीएससी को प्राप्त हुए थे. इसके बाद आरपीएससी की ओर से 11 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा का आयोजन किया गया. 

5 महीने के बाद भी परिणाम का इंतजार

6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया गया था. परीक्षा आयोजित हुए करीब 5 महीनों का समय बीत चुका है. लेकिन आज तक परिणाम जारी नहीं होने से लाखों परीक्षार्थी परेशान नजर आ रहे हैं. 

परिणाम के लिए कई बार हो चुके आंदोलन

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर कई बार अभ्यर्थी आंदोलन की राह अपना चुके हैं. तो वहीं परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री और आरपीएससी के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. लेकिन अभी तक भी परिणाम को लेकर आरपीएससी की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.

7 फरवरी को हुआ था बड़ा पंगा

7 फरवरी को जब राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में आरपीएससी के बाहर युवा बेरोजगार एकीकृत हुए थे तो उस समय पुलिस ने युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपेन यादव ने एक महीने तक अन्न त्याग किया था साथ ही आमरण अनशन का रास्ता भी अपनाया था.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img