7 फरवरी को आरपीएससी के बाहर दिए जा रहे धरने के दौरान बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और बदसलूकी के मामले में पिछले 13 दिनों से अन्न का त्याग कर रखे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने अब बड़ी चेतावनी दे डाली है. पिछले 13 दिनों से अन्न का त्याग कर रखे उपेन यादव ने लाठीचार्ज के मामले में एसएचओ को 7 दिनों में निलंबित नहीं करने पर 3 मार्च से सभी पेय पदार्थों का त्याग करने की भी चेतावनी दे डाली है.
क्या है 7 फरवरी का मामला
व्याख्याता भर्ती परिणाम जारी करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 7 फरवरी को उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार आरपीएससी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए थे. प्रदर्शन करने के बाद आरपीएससी में ज्ञापन सौंपने की तैयारी थी. लेकिन इससे पहले ही आरपीएससी के बाहर मौजूद भारी पुलिस जाप्ते द्वारा बेरोजगारों को हटाने का प्रयास किया गया है. लेकिन जब युवाओं ने अपनी आवाज उठाने की बात कही तो पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया इसके साथ ही युवाओं के साथ बदसलूकी भी की गई. पुलिस ने इस दौरान महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव को हिरासत में भी लिया था.
एसएचओ को निलंबित करने की मांग
7 फरवरी को हुई घटना के बाद से ही महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा एसएचओ को निलंबित करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर उपेन यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही सीएमओ में भी इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं होने से अब उपेन यादव ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.
3 मार्च से कर दूंगा पेय पदार्थों का त्याग- उपेन यादव
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा की एसएचओ को निलंबित करने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से अन्न का त्याग कर रखा है. लेकिन इसके बाद भी एसएचओ पर कार्रवाई नहीं हुई है. अगर 3 मार्च तक एसएचओ पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो 3 मार्च से पानी के अलावा सभी पेय पदार्थों का त्याग कर आखरी सांस तक संघर्ष करूंगा. युवाओं के लिए हमेशा से आवाज उठाई है. और युवाओं पर लाठीचार्ज और बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब तक एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.