राजस्थान की सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के दावे तो कर रही है. लेकिन जिन भर्तियों को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी थी उन्हें अब रद्द भी किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चिकित्सा विभाग में निकाली गई 5 बड़ी भर्तियों का. जिनको रद्द कर नये सिरे से आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है. इन भर्तियों के रद्द होने के बाद अब चिकित्सा विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
अनुभव के नियमों के चलते किया गया रद्द
चिकित्सा विभाग में 5 बड़ी भर्तियों को रद्द करते हुए इन भर्तियों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. सरकार की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर कुछ बदलाव करने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में नये अनुभव के नियम के चलते इन भर्तियों को रद्द करते हुए फिर से नये सिरे से संशोधित अनुभव नियम के आधार पर भर्ती को नये सिरे से निकाला जाएगा.
इन भर्तियों को किया गया रद्द
चिकित्सा विभाग की ओर से फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जा रही थी. और इसको लेकर प्रक्रिया भी काफी आगे तक बढ़ चुकी है. इन भर्तियों की अगर बात की जाए तो फार्मासिस्ट के 2020 पदों, नर्सिंग आफिसर के 1289 पदों, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1155 पदों, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 पदों और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती होनी थी.
करीब 5 महीनों से चल रही थी भर्ती की प्रक्रिया
चिकित्सा विभाग में होने जा रही इन 5 बड़ी भर्तियों की अगर बात की जाए तो चिकित्सा विभाग ने कुछ समय पहले फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. और इन भर्तियों को लेकर विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई थी. इसके साथ ही भर्तियों को लेकर आवेदन तिथि को बढ़ाते हुए आवेदन लिए जा चुके थे. साथ ही भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही थी.
क्या कहना है अधिकारियों का
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन नहीं करना पडेगा.