Central Board of Secondary Education: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है. अब नियमित छात्रों के एडमिट कार्ड उनके स्कूल के LOC पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, जहां स्कूल स्टाफ उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और उम्मीदवारों को बांट सकते हैं. इसके अलावा, प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12मई 2023 को कक्षा 10वी और 12वी के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित की गई थी. जिसमें दसवीं की परीक्षा 93.12 फीसदी में प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि 12वीं की परीक्षा में 87.33 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए.
आपको बता दें कि CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से आयोजित की जाएगी सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं.
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन नंबर या पिछला रोल नंबर और वर्ष या उम्मीदवार का नाम दर्ज करें.
सीबीएसई सप्लाई हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।