ABVP ने राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी चेतावनी- मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट बैठक के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. जिसके खिलाफ अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मोर्चा खोल दिया है. ABVP के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में विरोध मार्च निकाल यूनिवर्सिटी प्रशासन को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया. तो ABVP के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा.

कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं- राणा

राजस्थान यूनिवर्सिटी ABVP के इकाई अध्यक्ष भरत भूषण यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों पर बेवजह लाठीचार्ज करवाया गया. जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई है. जबकि आम छात्र सिर्फ अपनी जायज मांगों को सिंडीकेट बैठक में पहुंचाना चाहते थे. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को सुनने की जगह उन्हें लाठियों से पिटवा दिया.

ABVP के जयपुर प्रांत के संगठन मंत्री उपमन्यु राणा ने कहा कि सरकार चाहे कितना ही लाठीचार्ज क्यों न करले. ABVP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. हम आम छात्रों की मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करते आए थे. छात्रों के लिए आगे भी संघर्ष करेंगे. लेकिन अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आम छात्रों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो हम प्रदेशभर में सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. ताकि छात्र विरोधी सरकार की हकीकत आम छात्रों तक पहुंच सके.

ABVP की प्रमुख मांगें

यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस का हस्तक्षेप रोका जाए.

मानवीकी पीठ सभागार को तुरंत शुरू किया जाए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी की शोध प्रवेश परीक्षा PAT की दिनांक निश्चित की जाए.

शैक्षणिक au अशैक्षणिक के रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक व स्नातकोतर की सीटों में वृद्धि की जाए.

छात्रावासों की सीट बढ़ाई जाए व नये हॉस्टल का निर्माण किया जाए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में समय समय पर प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के जर्जर पड़े भवनों का रिनोवेशन किया जाए। उसके लिए अतिरिक्त बजट जारी किया जाए.

यूनिवर्सिटी परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

केंद्रीय पुस्तकालय को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से शुरू किया जाए.

महिला छात्रावासों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला गार्ड की भर्ती की जाए.

मुख्य द्वार जलभराव की समस्या दुरुस्त किया जाए.

UG, PG और विधी के अकादमीक कलेंडर जारी किए जाए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img