Sarkari Naukari: PTI भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, 5546 पदों के 4025 पदों पर सिलेक्शन,1357 पद खली

Physical Teacher Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 5546 पदों के लिए आयोजित हुई थी. जिसमें जनरल कैटेगरी के 4899 पदों पर प्रदेशभर में 4025 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है. वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 164 अभ्यर्थीयो का ही फाइनल सिलेक्शन हुआ है. ऐसे में कुल 4189 पदों पर ही सिलेक्शन हुए है। जबकि 1357 पद खली रह गए है.

फाइनल कटऑफ

फाइनल कटऑफ किओ बात करे तो सामान्य 269.77,ओबीसी175.8889, ईडब्ल्यूएस184.55, एमबीस 184.55, एसस 165.09, एसट165.09 है.

सैलरी

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार PTI को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी. हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

ऐसे देख रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.

यहां होमपेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

अब अगले पेज पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

PTI भर्ती परीक्षा में प्रोविजनल पदों पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img