संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां आगे रहीं जिसमें से इशिता किशोर ने टॉप वन में जगह बनाई।
दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन ने बाजी मारी। चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवें स्थान पर गहना नव्या जेम्स रहीं। उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के तकरीबन 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।
इतने कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी से हैं। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।
1011 पदों के लिए निकली भर्ती यूपीएससी ने 03 चरणों में सिविल सेवा 2022 के उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए, जिसका तीसरा और फाइनल फेज 18 मई, 2023 को समाप्त हुआ था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा घोषित सिविल सेवा मेन 2022 रिजल्ट के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।यूपीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस सहित 1011 पदों पर भर्ती निकाली है।
जानिए कौन है इशिता कुमारी
इशिता ने डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से स्कूली शिक्षा के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स में स्नातक किया है। इकोनॉमिक्स से ही उन्होंने एमए की पढ़ाई मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है। उन्होंने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था और जब मेरा परिणाम आया तो मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हुआ कि मैंने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।”
सिलेक्ट किए गए टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
- इशिता किशोर
- गरिमा लोहिया
- उमा हरति एन
- स्मृति मिश्रा
- मयूर हजारिका
- गहना नव्या जेम्स
- वसीम अहमद
- अनिरुद्ध यादव
- कनिका गोयल
- राहुल श्रीवास्तव