Rajasthan Public Service: राजस्थान भर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओ के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए 905 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 पर और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद रखे गए हैं.
आरपीएससी रस के लिए आवेदन शुरू हो सकते हैं उम्मीदवार 31 जुलाई 2023 तक आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
सबसे पहले विद्यार्थी को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होना बहुत जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ग अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित जाति वर्ग को इसमें विशेष छूट प्रदान की गई है.
कैसे होता है RAS एग्जाम, जाने
आपको बता दें कि रस की परीक्षा तीन चरणों में होती है. प्रारंभिक चरण की परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं इसमें पास होने के बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमें चार पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है व अंतिम चरण इंटरव्यू होता है .
ऐसे करे आवदेन
इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notice के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद RPSC RAS 2023 Online Application के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।