sarkari naukari: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली बंपर वैकेंसी, 29,500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

Rajasthan Assistant Professor: राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिएअछि खबर है. केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 29,500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे.

इनमें राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913, एम्स जोधपुर में 303, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में 458, भारतीय पशुपालन निगम में 3,444, राजस्थान में ग्रेड-1 ऑफिसर्स के 905, रेलवे में 772, बिहार पुलिस में 21,391, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान अजमेर में 29, एम्स में 358 और एक्स-रे टेक्निशियन के 382 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए आप RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 25 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

सैलरी

RPSC में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 60,700 से एक लाख 92 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस

1913 पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा. टेस्ट में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. जिसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को और इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

RPSC द्वारा निकली गई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए शुल्क देना होगा. ऐसे में जनरल कैटेगरी और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए शुल्क 600 रुपए तय किया गया है. वहीं, नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है.

आयु सीमा

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

योग्यता

RPSC द्वारा निकली गई भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास 55% के साथ एमए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं उनका UGC NET या CSIR NET क्लियर किया हुआ होना जरूरी है.

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब में जाएं.

अब उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

अब अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.

इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img