Central Armed Police Force: SSC जीडी कॉन्स्टेबल 2023 PET और PST का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की ओर से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का आयोजन होने वाला है. इस टेस्ट के लिए एक लाख 46 हजार से अधिक महिला और पुरुष उम्मीदवारों को डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
CAPF के नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC जीडी कॉन्स्टेबल 2023 की भर्ती में PST और PET के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों का डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन 17 जुलाई से शुरू होगा. मेडिकल टेस्ट में शामिल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स भी वेरिफाई होंगे.
कैसे होगा फाइनल सिलेक्शन
SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती में फाइनल सिलेक्शन तीनों फेज की परीक्षा में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. इसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम हो चुका है. जबकि फिजिकल और मेडिकल टेस्ट बाकी है.
जरुरी डाक्यूमेंट्स
उम्र, नाम और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण के लिए हाईस्कूल का सर्टिफिकेट
निवास प्रमाण पत्र/स्थायी निवास प्रमाण पत्र
यदि वेटेज लेना है तो एनसीसी, डिफेंस पर्सनल होने का सर्टिफिकेट, एक्स सर्विसमैन सर्टिफिकेट आदि
आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र