CA result 2023: CA फाइनल 2023 रिजल्ट जारी ,ऐसे करे चेक

Institute of Chartered Accountants of India: इस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. CA फाइनल में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वही सीए फाइनल में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा में बैठने वाले 25,841 उम्मीदवार थे. इनमें से केवल 2,152 उम्मीदवार ही पास हुए हैं. वही परीक्षार्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org, और परीक्षा पोर्टल icaiexam.icai.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

वही CA इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षा 3 से 18 मई 2023 तक आयोजित की गई थी. वहीं सीए फाइनल मई 2023 परीक्षा 2 मई से 17 मई 2023 के बीच आयोजित की गई थी . सीए इंटर व फाइनल एग्जाम पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी एग्रीगेट मार्क्स और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स हासिल करने ही होंगे.

ऐसे करे चेक

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें.

अब आपका स्कोर कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img